ujjain
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री संजय कुमार द्वारा 12 अगस्त 2019 सोमवार को श्री राजाधिराज बाबा बैजनाथ महादेव की शाही सवारी के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने हेतु कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त कर क्षेत्रवार ड्यूटी लगाई गई है।
जारी आदेशानुसार संपूर्ण क्षेत्र व्यवस्था के लिए अपर कलेक्टर श्री एनएस राजावत एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री महेंद्र सिंह की ड्यूटी लगाई है।
बैजनाथ मंदिर से कोटा उज्जैन रोड, छावनी नाका चौराह तक के लिए तहसीलदार नलखेड़ा श्री संजीव सक्सेना, एसएलआर श्री राजेश सरवटे, नायब तहसीलदार सुसनेर सुश्री ओषिन विक्टर की ड्यूटी लगाई है।
छावनी नाका, झंडा चौक से गोपाल मंदिर तक के लिए संयुक्त कलेक्टर श्री अवधेश कुमार शर्मा, प्रभारी तहसीलदार बड़ौद श्री कमल सिंह सोलंकी, नायब तहसीलदार बड़ौद श्री बालकृष्ण मकवाना की ड्यूटी लगाई है।
गोपाल मंदिर, सरकारबाडा, पुरानी कृषि उपज मंडी गेट तक के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुसनेर-नलखेड़ा श्री मनीष जैन, प्रभारी तहसीलदार आगर श्री आशीष अग्रवाल, नायब तहसीलदार आगर श्री दीपिका झाला की ड्यूटी लगाई है तथा पुरानी कृषि उपज मंडी परिसर के लियें नायब तहसीलदार आगर श्री कपिल शर्मा, नायब तहसीलदार श्री ओम प्रकाश गौतम की ड्यूटी लगाई।
कलेक्टर ने निर्देश दिए है कि समस्त कार्यपालिक मजिस्ट्रेट 12 अगस्त को प्रातः 9:00 बजे के पूर्व अपने कार्य कार्य स्थल पर पहुंचकर संपूर्ण सवारी के दौरान अपने आवंटित क्षेत्र में पुलिस अधिकारियों से संपर्क कर कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिम्मेदार रहेंगे।
Social Plugin