Ticker

6/recent/ticker-posts

अनुसूचित-जाति छात्रावासी विद्यार्थियों की शिष्‍यवृत्ति में वृद्धि

अशोकनगर | 04-दिसम्बर-2019
 



 

 


    राज्य शासन ने अनुसूचित जाति के छात्रावासों और आश्रमों में रहने वाले विद्यार्थियों की शिष्‍यवृत्ति में वृद्धि की है। वर्ष 2019-20 में छात्रों के लिए 1230 रुपये और छात्राओं के लिए 1270 रुपये की प्रतिमाह शिष्‍यवृत्ति देय होगी। वर्ष 2018 में छात्रों को 1140 और छात्राओं को 1180 रुपये शिष्‍यवृत्ति प्रदान की जा रही थी। शिष्‍यवृत्ति की नई दर एक जुलाई 2019 से प्रभावशील होगी।




Ad Code

Responsive Advertisement