Ticker

6/recent/ticker-posts

जिले में स्टॉक आईडी का ई-खनिज पोर्टल चालू

-
होशंगाबाद |


 

 

 


    जिला खनिज अधिकारी महेन्द्र पटेल ने बताया कि होशंगाबाद में रेत खनिज भण्डारण सह व्यापार अनुज्ञप्तिधारी श्री संतोष कुमार जैन निवासी कुलामढी रोड होशंगाबाद को ग्राम जासलपुर के खसरा नम्बर 92ध्12 व अन्य रकबा 0.405 हैक्टैयर एवं श्री इम्तियाज खान निवासी बालागंज होशंगाबाद को ग्राम बांद्राभान के खसरा नम्बर 32, रकबा 0.405 हैक्टेयर पर स्वीकृत सह भण्डारण व्यापार की स्टॉक आईडी का ई-खनिज पोर्टल 3 दिसम्बर से चालू किया गया है।


(1 days ago)


Ad Code

Responsive Advertisement