Ticker

6/recent/ticker-posts

कलेक्टर श्री बनोठ द्वारा आर्मी भर्ती प्रशिक्षणार्थियों के साथ लगाई दौड़

-
धार


 

 

 


       आर्मी भर्ती रैली उज्जैन में 20 से 30 नवम्बर 2019 तक आयोजित की जा रही है। कलेक्टर श्री श्रीकांत बनोठ ने नवाचार करते हुए जिले के समस्त युवक जो आर्मी भर्ती के लिए शारीरिक एवं चिकित्सीय रूप से पात्र है, को जिला स्तर पर आर्मी के प्रशिक्षित ट्रेनरों के माध्यम से शारीरिक प्रशिक्षण दिलवाया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में समस्त युवाओं को जिला स्तर पर ही प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित कर आवास एवं भोजन की व्यवस्था तथा निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान कलेक्टर श्री बनोठ ने व्यक्तिगत रूचि लेकर  न केवल प्रशिक्षण की गुणवत्ता की जांच की बल्कि स्वयं के द्वारा भी प्रशिक्षणार्थियों के साथ शारीरिक गतिविधियों में  भाग लेकर उन्हें प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी क्रम में आज मंगलवार को कलेक्टर श्री बनोठ द्वारा प्रशिक्षणार्थियों के साथ 1600 मीटर दौड़ में भाग लिया तथा पुलअप शारीरिक गतिविधि में भी भाग लिया गया एवं साथ ही 24 नवम्बर 2019 से होने वाली भर्ती प्रक्रिया के लिए प्रशिक्षार्णियों को प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर सहायक कलेक्टर श्री अमन वैष्णव भी उपस्थित थे।


(15 days ago)


Ad Code

Responsive Advertisement