Ticker

6/recent/ticker-posts

कमिश्नर ने संभाग के चार चिकित्सकों को दो वेतन वृद्धि रोकने का दिया नोटिस

-
रीवा 


 

    कमिश्नर रीवा संभाग डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने प्रदेश स्तरीय जारी एनसीडी रोगों की रोकथाम, स्क्रीनिंग एवं स्वास्थ्य परीक्षण उपलब्धि में अत्यंत कम प्रगति पर सतना जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नागौद के बीएमओ डॉ. दीपक पाण्डेय, शहरी स्वास्थ्य केन्द्र सतना के संविदा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस. शर्मा, रीवा जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नईगढ़ी के खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. आदित्य सिंह एवं सिंगरौली जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चितरंगी के बीएमओ डॉ. हरिशंकर वैस की असंचयी प्रभाव से दो वार्षिक वेतन वृद्धियां रोकने हेतु नोटिस दिया है और अपना पक्ष प्रस्तुत करने के लिए 10 दिवस का समय दिया है।
    कमिश्नर डॉ. भार्गव ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नागौद के खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक पाण्डेय ने एनसीडी रोगों में डायबिटीज रोगों के रेफरल 244 एवं उपचार 46 लोगों का ही किया गया है। ब्लड प्रेशर में 697 रेफरल एवं उपचार 185 का किया गया है। शहरी स्वास्थ्य केन्द्र सिन्धी कैम्प के संविदा चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर.एम. शर्मा द्वारा डायबिटीज रोग में 35 रेफरल एवं पांच का उपचार, ब्लड प्रेशर में 75 का रेफरल तथा 6 का उपचार किया गया है। रीवा जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नईगढ़ी के खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. आदित्य सिंह द्वारा डायबिटीज रोग में 232 का रेफरल तथा 2 का उपचार, ब्लड प्रेशर में 352 रेफरल एवं 3 का ही उपचार किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चितरंगी के खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरिशंकर वैस द्वारा डायबिटीज रोग में 773 का रेफरल एवं 52 का उपचार किया गया तथा ब्लड प्रेशर में 765 रेफरल तथा 106 पीड़ितों का उपचार किया गया। अत्यंत कम प्रगति होने पर चारों चिकित्सकों के विरूद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए नोटिस दिया गया है।



Ad Code

Responsive Advertisement