गैस त्रासदी के आज 35 साल पूरे हो गए हैं,
इतने साल बीतने के बाद भी पीड़ितों को इंसाफ नही मिला है, इलाज का अभाव है। आज भी उस काली रात के मंजर को याद कर कांप जाते हैं
।लोगों को आज भी न्याय का इंतजार है।इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने पीड़ितों को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ से मांग की है कि प्रभावित परिवारों की स्मृति में मेमोरियलल बनायें और पीड़ितों के इलाज के लिए अस्पताल को एक इस्टीट्यूट बनाने के लिए केन्द्र से मांग करे।बता दे कि यह पहला मौका नही है जब दिग्विजय ने ट्वीटर के माध्यम से मुख्यमंत्री कमलनाथ से मांग की हो, इसके पहले भी वे कई बार सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात रख कई मांग कर चुके है।
दिग्विजय सिंह ने ट्वीटर के माध्यम से इस त्रासदी में जान गँवाने वाले सभी नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। दिग्विजय ने लिखा है कि ३ दिसम्बर १९८४ को भोपाल गैस त्रासदी में हज़ारों लोग नहीं रहे थे। उन्हें हम हार्दिक श्रद्धांजली देते हैं। गैस त्रासदी पीड़ित परिवारों के लिये जिसने जीवन भर निस्वार्थ भावना से लड़ाई लड़ी सेवा की, जब्बार भाई भी अब हमारे बीच में नहीं है, हम उन्हें भी श्रद्धांजली देते हैं
Social Plugin