मैहर
अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट सरलानगर में आज अठारहवे दिन श्रमिक अनसन में बैठ गये है,श्रमिको से मिलने विधायक नारायण त्रिपाठी पहुचे जिनसे श्रमिको ने अपनी बात रखी कि श्रमिको के ऊपर लगे मुकदमे वापिस हो,आज18-20दिन के नुकसान की भरपाई उद्योग प्रबंधक करें, और मैहर सीमेंट के तर्ज पर हमारी भविष्य सुरक्षा निधि की कटौती कर उद्योग अपने ट्रस्ट के माध्यम से हमारे पीएफ अकाउंट में जमा करें, विधायक नारायण त्रिपाठी ने मौके में जिला कलेक्टर सहित सभी वरिष्ठ अधिकारियों को फ़ोन कर जल्द निराकरण कराने की बात कहि!
Social Plugin