खरगौन | 29-जनवरी-2020 |
गत 27 व 28 जनवरी को स्थानीय डाईट में जिले की सभी 9 विकासखंडों के विकासखंड स्त्रोत समन्वयक, विकासखंड अकादमिक समन्वयक, जनशिक्षकों तथा डाईट स्तर के डीआरजी का प्रशिक्षण संपन्न हुआ। भोपाल से प्रशिक्षित हुए डीआरजी श्री मुबारीक पठान तथा विट्ठलदास महाजन ने प्रशिक्षण देते हुए बताया कि बैंकिंग, बीमा, बेनिफिट, ट्रांसफर, कैशलेश, ट्रांजेक्शन, फर्जी फोन, असली-नकली नोट की पहचान, बैकिंग लोकपाल की जानकारी, कटे-फटे नोट बदलने की प्रक्रिया आदि के संबध में बताया गया। साथ ही वित्तीय साक्षरता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने को कहा, ताकि जिले के नागरिक बिना किसी परेशानी के बैंकिंग सुविधाओं का लाभ उठा सके। प्रशिक्षण के दौरान जिला प्रौढ़ अधिकारी बी रायक, डाईट प्राचार्य एसआर अचाले, एलडीएम संदीप मुरूड़कर तथा नाबार्ड के एसए रामटेके उपस्थित रहे। |
Social Plugin