Ticker

6/recent/ticker-posts

24 श्रेणियों के 65 हजार से अधिक हितग्राहियों को 3259 क्विंटल खाद्यान्न वितरित

सागर | 28-अप्रैल-2020
 



 

    जिला आपूर्ति अधिकारी श्री राजेन्द्र वायकर ने बताया कि सागर जिले में स्पेशल केटेगिरी की 24 श्रेणियों के 65 हजार 156 हितग्राहियों को पात्रता पर्ची के बिना, पीओएस मशीन के माध्यम से अभी तक 3259 क्विंटल 43 किलो खाद्यान्न वितरित किया जा चुका है। इसमें 2 हजार 607 क्विंटल 87 किलोग्राम गेहूं और 651 क्विंटल 56 किलोग्राम चावल शामिल है। प्रत्येक हितग्राही को 5 किलो खाद्यान वितरण किया गया। जिसमें 4 किलो गेहूं एक किलो चावल है। 24 श्रेणियों के अंतर्गत कुल परिवार 23537 हैं। इनमें सदस्यों की संख्या 84429 है। अभी तक 65156 हितग्राहियों खाद्यान्न का वितरण किया जा चुका है। 



Ad Code

Responsive Advertisement