सागर | 28-अप्रैल-2020 |
जिले में ऐसे परिवार जो अपने निवास स्थान से अन्यत्र रूके हुये है अथवा वेघर बेसहारा है उन्हें खाद्यान उपलब्ध कराया गया है। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री राजेन्द्र वायकर ने बताया कि अभी तक ऐसे 77 हजार 586 हितग्राहियों को 3971 क्विंटल 71 किलो खाद्यान्न निःशुल्क उपलब्ध कराया गया है। जिसमें 3184 क्विंटल 97 किलां गेहूं और 786 क्विंटल 74 किलो चावल शामिल है। इसी प्रकार सामूहिक किचिन के माध्यम से अभी तक 1 लाख 57 हजार 493 हितग्राहियां को भोजन पैकेट वितरित किये गए है। |
Social Plugin