Ticker

6/recent/ticker-posts

77 हजार से अधिक बेसहारा लोगों को 39 सौ क्विंटल खाद्यान्न उपलब्ध कराया

सागर | 28-अप्रैल-2020
 



 

    जिले में ऐसे परिवार जो अपने निवास स्थान से अन्यत्र रूके हुये है अथवा वेघर बेसहारा है उन्हें खाद्यान उपलब्ध कराया गया है। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री राजेन्द्र वायकर ने बताया कि अभी तक ऐसे 77 हजार 586 हितग्राहियों को 3971 क्विंटल 71 किलो खाद्यान्न निःशुल्क उपलब्ध कराया गया है। जिसमें 3184 क्विंटल 97 किलां गेहूं और 786 क्विंटल 74 किलो चावल शामिल है। इसी प्रकार सामूहिक किचिन के माध्यम से अभी तक 1 लाख 57 हजार 493 हितग्राहियां को भोजन पैकेट वितरित किये गए है।                           
 



Ad Code

Responsive Advertisement