
कई लोग जो अन्य जिलों में काम करने के लिए गए थे या अन्य राज्यों में काम कर रहे थे। कोरोना वायरस महामारी के कारण अचानक लॉकडाउन घोषित हो गया। ऐसे में वह अपने घर वापस नहीं आ पाये और जब इन मजदूरों ने आने का प्रयास किया तो रास्ते में कई जगह इन्हें रोका भी गया। तब प्रदेश की सरकार ने इनकी समस्या समझते हुए मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने का निर्णय लिया और इसी पहल के कारण चंदन अपने घर सकुशल पहुंच गए हैं। घर वापस लौटने की खुशी में चंदन ने जिला प्रशासन और प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान को धन्यवाद दिया।
चंदन गोमे का कहना है कि वह लॉकडाउन के कारण राजस्थान में फस गए थे। यह चिंता सता रही थी कि अब घर कैसे पहुंचे तभी मजदूरों को लेने के लिए बसें भेजी गई। उन बसों में बैठकर हम वापस आ गए हैं। अपने घर पहुंच गए हैं। यहां शिवपुरी पहुंचते ही जिला प्रशासन द्वारा खाने की व्यवस्था भी की गई। उन्होंने यह भी कहा कि वह लॉक डाउन का पालन करेंगे और सावधानी बरतेंगे और 14 दिन तक होम क्वॉरेंटाइन में रहेंगे।
Social Plugin