Ticker

6/recent/ticker-posts

अपनी परेशानी को भुलाकर लगातार ड्यूटी कर रहे है डॉ. मिश्रा

खण्डवा | 28-अप्रैल-2020
 



 

     राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में छैगांवमाखन में पदस्थ चिकित्सक डॉ अभिषेक मिश्रा के हाथ पर गत दिनों ड्यूटी के दौरान काँच गिरने से उनके हाथ की मसल्स कट गई और एक हाथ पूरी तरह से कम नहीं कर रहा है। इसके बावजूद भी डॉ. मिश्रा छैगांवमाखन विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों में कॉल सेंटर 104 तथा सीएम हेल्पलाइन 181 से शिकायत मिलने पर तुरंत मौके पर जाकर उसका निराकरण करते है। साथ ही अपने क्षेत्र में बाहर से आये लोगों की स्क्रीनिंग करने के कर्त्तव्य को बखूबी निभा रहे हैं। डॉ. मिश्रा खण्डवा शहर के कोरोना संक्रमण क्षेत्रों में भी घर घर जाकर जांच कर रहे हैं। उनकी कर्त्तव्य परायणता की तारीफ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ. डी.एस. चौहान भी हमेशा करते हैं।   
 



Ad Code

Responsive Advertisement