
कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए उपचार के लिए जिला अस्पताल में कोविड केयर सेंटर स्थापित किया गया है। यहां के आइसोलेशन वार्ड में संक्रमित मरीजों को रखा गया है। इन मरीजों की लगातार 2 रिपोर्ट निगेटिव आने पर छुट्टी कर दी जाती है। कोरोना संक्रमित मरीजों के मनोरंजन के लिए इस वार्ड में एलईडी टी.वी., केरम बोर्ड, शतरंज जैसे साधन उपलब्ध कराये गये है। इसके अलावा मरीजों को पढ़ने के लिए समाचार पत्र पत्रिकाओं की भी व्यवस्था की गई है, ताकि ये मरीज यहां अपना समय अच्छी तरह व्यतीत कर सकें। सिविल सर्जन डॉ. ओ.पी. जुगतावत ने बताया कि जिला अस्पताल परिसर में स्थापित कोविड केयर सेंटर के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती सभी लोगों को गुणवत्ता युक्त भोजन उपलब्ध कराया जाता है तथा अस्पताल से छुट्टी के समय उन्हें समझाइश दी जाती है कि घर पहुंचकर कम से कम 14 दिन होम क्वारेंटाइन में रहे तथा किसी के सम्पर्क में न आयें।
Social Plugin