Ticker

6/recent/ticker-posts

संभागायुक्त ने फोन पर इंसीडेंट कमाण्डर्स से की चर्चा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

ग्वालियर | 


     कोरोना के संकट काल में शहर के नागरिक सुरक्षित रहें और उन्हें किसी प्रकार की समस्या ना हो इसके लिए सभी इंसिडेंट कमांडर अपने-अपने क्षेत्र में पूर्ण सजगता व निष्ठा के साथ कार्य करें एवं लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का संदेश दें। उक्त आशय के निर्देश आज संभागायुक्त श्री एम बी ओझा ने अपने निवास पर स्थित कार्यालय से दूरभाष पर इंसिडेंट कमांडरों से फोन पर बात की तथा शहर के विभिन्न क्षेत्रों की स्थितियों का जायजा लेकर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
   संभागायुक्त श्री ओझा ने सभी इंसिडेंट कमांडरों को निर्देश दिए की फोन के माध्यम से उनके पास जो भी सूचनाएं आती हैं उन पर तत्काल कार्यवाही हो तथा शहर की सील्ड की गई सभी सीमाओं  पर भी  सतर्कता से निगरानी की जावे। इसके साथ ही सभी क्षेत्रों में जो भी जरूरतमंद लोग हैं उन्हें राशन मिले, इसके लिए भी लगातार सामान्य वह बनाकर प्रयास करते रहें। संभागायुक्त श्री ओझा ने सभी इंसिडेंट कमांडरों से क्षेत्रवार चर्चा कर आवश्यक जानकारियां ली और अन्य बिंदुओं पर भी उन्हें दिशा निर्देश दिए।



Ad Code

Responsive Advertisement