Ticker

6/recent/ticker-posts

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मुरैना जिले के 5 परिवारों को आवासों की चाबी भेंट की

मुरैना | 


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 12 सितम्बर को एक दिवसीय प्रवास पर मुरैना पहुंचे। इस अवसर पर चंबल भवन में मुख्यमंत्री ने 5 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाये गये घरों की चाबी सौंपी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पांचो हितग्राहियों से चर्चा कर उनकी कार्यकुशलता भी पूछी। जिन हितग्राहियों को आवास की चाबी सौंपी है, उनमें पहाडगढ़ विकासखण्ड के ग्राम जोनारा की काशीबाई पत्नि लालपति, पहाडगढ़ पंचायत के लज्जाराम खटीक पुत्र लालपति, नाथ कॉलोनी की धर्मो पत्नि सरदार, जारह ग्राम की शिवदेवी पत्नि भीकम सिंह और बिचौली के लक्ष्मण पुत्र रामस्वरूप को आवासों की चाबी सौंपी। आवास की चाबी पाकर पांचो परिवार के मुखिया हुये गदगद 



Ad Code

Responsive Advertisement