छिन्दवाड़ा | |
नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिये स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आदेश जारी किया गया है कि प्रदेश के सभी स्कूलों में कक्षा एक से कक्षा आठवीं तक की कक्षाएँ 15 नवंबर 2020 तक पूर्णत: बंद रहेंगी तथा कक्षा 9 से 12वीं तक के सभी स्कूल आंशिक रूप से खुले रहेंगे। नियमित कक्षाओं का संचालन नहीं होगा एवं ऑनलाईन पठन-पाठन की गतिविधियाँ पूर्व की तरह जारी रहेंगी। सभी स्कूलों को स्वास्थ्य एवं सुरक्षा संबंधी एसओपी/गाईड लाइन का पालन करना अनिवार्य होगा। कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन द्वारा जिला शिक्षा केन्द्र के जिला परियोजना समन्वयक, जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास और सभी शैक्षणिक संस्थाओं के प्रमुखों को राज्य शासन के आदेश के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं। |
Social Plugin