इन्दौर | |
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के पालन में बिजली कंपनी ने तीन नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव के मतदान केंद्रों पर आपूर्ति के लिए विशेष इंतजाम किए है। मालवा और निमाड़ में कुल 2330 मतदान केंद्रों पर बिजली व्यवस्था का भौतिक सत्यापन कर आपूर्ति सुनिश्चित की गई है। सभी जगह कार्यपालन यंत्री स्तर के अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया है। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने बताया कि कंपनी क्षेत्र सांवेर, हाटपिपल्या, बदनावर, आगर, नेपानगर, मांधाता, सुआसरा में कुल 2330 मतदान केंद्रों की कार्यपालन यंत्रियों ने टीम बनाकर आपूर्ति की समीक्षा की है। निर्वाचन के लिए बनाए अतिरिक्त केंद्रों पर बिजली कनेक्शन नहीं होने पर कंपनी ने अस्थाई कनेक्शन भी दिए है। श्री तोमर ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर संबंधित बिजली अधिकारियों, कर्मचारियों के नाम, मोबाइल नंबर की सूची भी मुहैया कराई गई है, ताकि मतदान केंद्रों पर आपूर्ति संबंधित आकस्मिकता की स्थिति में तुरंत व्यवस्था संभाली जा सके। कहां, कितने मतदान केंद्रों पर बिजली इंदौर जिले के सांवेर क्षेत्र के 380 केंद्रों पर माकूल बंदोबस्त किया गया है। इसी तरह सुआसरा में 388, बदनावर में 295, आगर में 333, नेपानगर में 353, मांधाता में 293, हाटपिपल्या में 288 केंद्रों पर बिजली की व्यवस्था चुनाव आयोग के आदेशों के मद्देनजर की गई है। कंट्रोल रूम भी बनाया इंदौर ग्रामीण अधीक्षण यंत्री श्री डीएन शर्मा ने बताया कि मतदान केंद्रों पर बिजली व्यवस्था के लिए पोलोग्राउंड में कंट्रोल रूम बनाया गया है। इसका नंबर 071-2421680 है। यह 2 नवंबर की सुबह 8 से 4 नवंबर की सुबह 8 बजे तक संचालित होगा। सांवेर के सभी 380 मतदान केंद्रों पर बिजली का इंतजाम किया गय़ा है। |
Social Plugin