
विधानसभा क्षेत्र-87 अनूपपुर में उपनिर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए कमिश्नर शहडोल संभाग नरेश पाल एवं एडीजी जी जनार्दन द्वारा मतदान केंद्रों का निरीक्षण करके निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों अनुसार व्यवस्थाओं का मुआयना कर आवश्यक निर्देश दिए गए। इस दौरान मूलभूत सुविधाओं शौचालय, महिलाओं पुरुषों हेतु पृथक क़तार व्यवस्था सहित कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु की गयी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। एडीजी जी जनार्दन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था, पुलिस एवं अर्धसैनिक बलों के सम्बंध में समीक्षा की गयी एवं आवश्यक निर्देश दिए गए। भ्रमण के दौरान कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर, पुलिस अधीक्षक एम॰एल॰ सोलंकी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत मिलिंद नागदेवे, रिटर्निंग अधिकारी विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर कमलेश पुरी सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे।
Social Plugin