शहडोल | |
न्याय सबके लिए है की अवधारणा को साकार रूप प्रदान करने के लिए गत दिवस शहडोल में जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आर.के. सिंह के निर्देशन में स्थाई एवं निरंतर लोक अदालत का आयोजन किया। जिसमें से 2 जिला न्यायालय शहडोल में, 2 खंडपीठ तहसील न्यायालय ब्यौहारी में, 2 खंडपीठ तहसील न्यायालय बुढार में तथा 2 खंडपीठ न्यायालय जयसिंहनगर में गठित की गई। लोक अदालत में जिला शहडोल के अंतर्गत लोक अदालत में रखे गए मोटर दुर्घटना दावत प्रकरण में से कुल 72 प्रकरण लोक अदालत में रेफर किए गए थे जिनमें से 16 प्रकरणों को कुल मिलाकर 1111000 रुपए का एवार्ड पारित किया गया। धारा 138 के अंतर्गत 38 रेफर प्रकरणों में 2 प्रकरण निराकृत हुई है तथा 88600 रुपए की राशि को अवार्ड पारित किए गए। न्यायालय में लंबित आपराधिक समनीय मामलों में 27 प्रखंड रखे गए जिनमें से 4 का निराकरण राजीनामा के आधार पर हुआ। इसी प्रकार अन्य सिविल मामलों में 4 निराकृत हुए। कुल मिलाकर न्यायालय में लंबित प्रकरणों में से 213 प्रकरण रखे गए जिनमें से 26 प्रकरण निराकृत हुए तथा 4199600 रुपए का एवार्ड राशि पारित हुआ। पूर्व वार्ड प्रकरणों में 5 प्रकरण लोक अदालत में रखे गए जिनमें से 3 प्रकरण निराकृत हुए एवं 711000 रुपए का एवार्ड पारित किया गया। |
Social Plugin