Ticker

6/recent/ticker-posts

सभी शैक्षणिक संस्थायें प्राधिकृत अधिकारी के डिजीटल हस्ताक्षर 31 जनवरी तक अपलोड करायें

 

राजगढ़ | 30-जनवरी-2021
    पिछडा वर्ग छात्रवृति योजनान्तर्गत शैक्षणिक वर्ष 2020-21 हेतु समस्त शैक्षणिक संस्थाओं को निर्देशित किया गया है कि वे अपने प्राधिकृत अधिकारी के डिजीटल हस्ताक्षर बनवाकर 31 जनवरी तक स्कॉलरशिप पोर्टल पर आवश्यक रूप से अपलोड करना सुनिश्चित करें। पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सहायक संचालक ने बताया कि राज्य शासन के पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा संचालित पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति 2020-21 हेतु छात्रवृति पोर्टल में बदलाव किया गया है जिसमें छात्रवृति आवेदन महाविद्यालय से विभाग को अग्रेषित करने हेतु डिजीटल हस्ताक्षर आवश्यक है।
    पिछड़ा वर्ग छात्रवृति योजनान्तर्गत शैक्षणिक वर्ष 2020-21 हेतु प्राधिकृत अधिकारी की जानकारी उनका नाम, पद, मोबाईल नम्बर, पता, ई-मेल आईडी, आधार कार्ड, पासपोर्ट साईज पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ आदि दस्तावेज प्रमाणित कर पत्र के साथ शीघ्र प्रेषित करें। जिससे जिला स्तर से डिजीटल हस्ताक्षर वेरीफाई किये जा सकें। डिजीटल हस्ताक्षर अपलोड के पश्चात् ही छात्रवृति आवेदनों में अग्रिम कार्यवाही की जा सकेगी। समस्त अशासकीय महाविद्यालय अपनी संस्था की एवं संचालित प्रत्येक पाठ्यक्रम की वर्ष 2020-21 की मान्यता संबंधी समस्त दस्तावेज प्रमाणित कर 31 जनवरी तक इस कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

Ad Code

Responsive Advertisement