छिन्दवाड़ा | |
बैठक में कलेक्टर श्री सुमन द्वारा निर्देश दिए गए कि खनिज जांच नाकों में वाहनों की सतत रूप से जांच की जाकर अवैध कार्यो मे लिप्त वाहनों पर कठोर कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें। साथ ही संलिप्त व्यक्तियों की पहचान कर उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही करें। उन्होंने खनिज रेत से प्राप्त होने वाले राजस्व में बढोत्तरी करते हुये विधिवत रायल्टी पर्ची का उपयोग कर ही परिवहन किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये । बैठक में कलेक्टर श्री सुमन ने खनिज परिवहन जांच चौकी (नाकों) की मैपिंग, अवैध खनिज उत्खनन, परिवहन व भण्डारण में संलिप्त व्यक्तियों और अवैध स्थलों के चिन्हांकन की कार्ययोजना, संचालित खदानों की खदानवार मात्रा की जानकारी, पर्यावरण क्षति से बचाव के लिए निर्धारण, खनिज परिवहन वाहनों के प्रदूषण संबंधी दस्तावेज और सी.एस.आर. गाईड लाईन का पालन सुनिश्चित किये जाने वाले मामलों पर भी चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। |
Social Plugin