Ticker

6/recent/ticker-posts

जिले की दो तहसीलों में कोयला खनिज के अवैध भंडारण व उत्खनन का औचक निरीक्षण

 

छिन्दवाड़ा | 
     कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में आज खनि और राजस्व अमले की संयुक्त टीम द्वारा जिले की तहसील जुन्नारदेव और परासिया के क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान तहसील जुन्नारदेव के दो क्षेत्रों में कोयला खनिज का अवैध भंडारण पाये जाने तथा तहसील परासिया में एक क्षेत्र में अज्ञात रूप से कोयला खनिज का उत्खनन पाये जाने पर अवैध कोयला खनिज स्टॉक को जप्त कर अवैध भंडारण व उत्खनन के प्रकरण तैयार किये गये । जिले में खनि नियमों का सम्यक पालन सुनिश्चित कराये जाने के लिये खनि व राजस्व अमले द्वारा निरंतर औचक निरीक्षण किया जायेगा और उल्लंघन पाये जाने पर निरंतर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी ।
      जिला खनि अधिकारी श्री मनीष पालेवाल ने बताया कि खनि और राजस्व अमले की संयुक्त टीम द्वारा जिले की तहसील जुन्नारदेव के ग्राम हिरदागढ़ में मेसर्स सत्कार इंडस्ट्रीज कोयला हॉट मिक्स प्लांट और ग्राम खापास्वामी मेसर्स छिन्दवाड़ा फ्यूल्स इंडस्ट्रीज हॉट मिक्स प्लांट में कोयला खनिज के भंडारण की आकस्मिक जांच की गई जांच के दौरान इन प्लांटों पर कोयला खनिज भंडारण से संबंधित अनुज्ञप्ति नहीं पाये जाने और कोयला खनिज का अवैध भंडारण किये जाने पर खनिज प्रावधानों के अंतर्गत अवैध खनिज कोयला स्टॉक को शासकीय रूप से जप्त कर अवैध भंडारण के प्रकरण तैयार किये गये तथा आगामी कार्यवाही के लिये खनिज नियमों के अनुसार कलेक्टर को प्रतिवेदन भेजे जा रहे हैं । इसी प्रकार तहसील परासिया के खिरसाडोह माल में खनिज कोयला के अवैध उत्खनन की शिकायत की जांच मौके पर जाकर की गई जिसमें खिरसाडोह में स्थित पहाड़ी के किनारे से नदी के किनारे पर कोयला खनिज का अज्ञात रूप से उत्खनन पाये जाने पर अवैध उत्खनन का प्रकरण तैयार कर कलेक्टर को भेजा रहा है ।                      

Ad Code

Responsive Advertisement