Ticker

6/recent/ticker-posts

विधायक सेमरिया ने मझियार में नव जीवन अभियान में की शिरकत नव जीवन अभियान में विधायक सेमरिया ने बच्चों को वितरित किये पोषण आहार किट

 

रीवा |
      कम पोषित बच्चों का पोषण स्तर सुधारने के लिये जिले भर में एक जनवरी से नव जीवन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान को सफल बनाने में अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ-साथ जनप्रतिनिधिगण तथा स्वयंसेवी संस्थायें भी सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। अभियान का दूसरा चरण एक फरवरी को आयोजित किया गया। इस अभियान में तीन हजार से अधिक कम पोषित बच्चों को अतिरिक्त पोषण आहार का उपहार दिया गया। सिरमौर विकासखण्ड के ग्राम मझियार में विधायक सेमरिया श्री केपी त्रिपाठी ने कम पोषित बच्चों के परिजनों को अतिरिक्त पोषण आहार के किट प्रदान किये। कार्यक्रम ग्राम पंचायत मझियार में आयोजित किया गया।
    इस अवसर पर विधायक ने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य तथा पोषण स्तर में सुधार के लिये निरंतर प्रयास करें। अभिभावक अपने बच्चों को साफ-सुथरा रखें। बच्चों की उचित देखभाल करें। जिले भर में नव जीवन अभियान चलाकर बच्चों के पोषण स्तर में सुधार का सराहनीय प्रयास किया जा रहा है। जिले का हर शिशु स्वस्थ बने यह हम सबका प्रयास है। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा दिये जा रहे पूरक पोषण आहारों का नियमित उपयोग करें। बच्चों के स्वास्थ्य की भी नियमित जांच करायें। कई बार गंभीर रोगों से पीडि़त होने पर भी बच्चा कुपोषित हो जाता है। उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा आमजनों से भी नव जीवन अभियान में सहयोग की अपील की। कार्यक्रम में सहायक संचालक पिछड़ावर्ग सीएल सोनी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा आमजन उपस्थित रहे।

Ad Code

Responsive Advertisement