Ticker

6/recent/ticker-posts

वेयर हाउस को सील कर की गई कुर्की की कार्यवाही डायवर्सन की बकाया राशि जमा न करने पर की गई कार्यवाही

 

हरदा | 
   तहसीलदार हरदा श्रीमती विंकी सिंहमारे द्वारा ग्राम सामरधा में सारिका पति पवन के वेयरहाउस को डायवर्सन की विगत वर्षों की बकाया राशि को सूचना पत्र जारी करने के उपरांत भी वेयरहाउस मालिक द्वारा जमा नहीं करने पर वेयरहाउस को सील कर कुर्की की कार्यवाही की गई। कार्यवाही में तहसीलदार हरदा श्रीमती विंकी सिंहमारे, राजस्व निरीक्षक डायवर्सन श्री कैलाश यादव, हल्का पटवारी श्री जयंत जगेत
एवं ग्राम कोटवार उपस्थित रहे।
तहसीलदार श्रीमती सिंहमारे ने जानकारी देते हुए बताया कि डायवर्सन भूमि के बकायादार
   मध्य प्रदेश ट्रेजरी की वेबसाईट पर भी हेड 0029, सब हेड 0101-007 में भी ऑनलाईन कियोस्क सेन्टर के माध्यम से डायवर्सन की बकाया राशि जमा कर राजस्व निरीक्षक डायवर्सन श्री कैलाश यादव, मोबाईल नम्बर 8120445964 को चालान की प्रति उपलब्ध करा सकते है।

Ad Code

Responsive Advertisement