
बढ़ती ठंड को देखते हुए रविवार को स्थानीय नगर पालिका द्वारा निराश्रितों को कंबल व भोजन के पैकेट वितरित किए। सीएमओ श्रीमती प्रियंका पटेल ने बताया कि रविवार की षाम को नपा अमले द्वारा नवगृह मंदिर, बस स्टैंड परिसर, सद्भावना मार्ग सहित अन्य स्थानों पर जाकर निराश्रितों को कंबल व भोजन के पैकेट वितरित किए। साथ ही उन्हें अलाव के लिए लड़किया भी दी गई। इस दौरान 40 कंबल व 100 भोजन के पैकेट वितरित किए गए।
Social Plugin