Ticker

6/recent/ticker-posts

यादव समाज एक ऐसा समाज है, जिसकी मिशाल ग्रथों पुराणों मे हुआ करती हैं-मंत्री हर्ष यादव कमलनाथ ने यादव समाज को भोपाल मे भवन के लिए जगह की स्वीकृति दी, यह सरकार द्वारा एक ऐतिहासिक निर्णय, आखिल भारत वर्षीय युवा यादव महासभा की प्रदेश कार्यकारणी बैठक सम्पन्न दमोह | 11-अगस्त-2019


     मै अपने आपको अभिभूत महसूस कर रहा हूँ, एक अच्छे कार्यक्रम मे शिरकत करने का मौका मिला, बहुत अच्छे विचार एवं बातें आज बैठक मे हुई, पूर्व वक्ताओं ने समाज के बारे मे विस्तार सेे बताया है


यादव समाज एक ऐसा समाज है, जिसकी मिशाल ग्रथों, पुराणों मे हुआ करती हैं, हमारे आराध्य वो है,


भगवान श्री कृष्ण को विश्व ने गुरू माना है। इस आशय के विचार आज प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग मंत्री हर्ष यादव ने स्थानीय मानस भवन मे आयोजित आखिल भारत वर्षीय युवा यादव महासभा की प्रदेश कार्यकारणी बैठक में व्यक्त किये।


इस मौके पर उन्होंने समाज की पत्रिका का विमोचन भी किया। यादव समाज के पदाधिकारियों द्वारा मंत्री श्री यादव को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

      उन्होने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी का धन्यवाद देते हुये कहा आरक्षण 14 प्रतिशत से बढ़ाकर 27 प्रतिशत कर दिया। आप सबसे आग्रह है हम बुन्देलखण्ड मे यादव समाज को गौरान्वित करें, हम सब मिलकर समाज को मुख्यधारा मे लाकर समाज को आगे बढ़ायें। उन्होने कहा आने वाले समय मे चाहे जिले की बात हो प्रदेश की बात हो जिन बच्चों पर सबको गौरव होना चाहिये उन बच्चों को अच्छे संस्कार दें, अच्छी शिक्षा के अवसर दें, ये हमारी नैतिक जबाबदारी हैं।


Ad Code

Responsive Advertisement