Ticker

6/recent/ticker-posts

अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों पर गंभीरता से ध्यान दें- कलेक्टर डॉ.शर्मा समय सीमा के पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न

छिन्दवाड़ा | 02-दिसम्बर-2019
 



 


   

 

    कलेक्टर डॉ.श्रीनिवास शर्मा की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य कार्यापालन अधिकारी जिला पंचायत श्री गजेन्द्र सिंह नागेश, अतिरिक्त कलेक्टर श्री राजेश शाही, संयुक्त कलेक्टर श्री दीपक वैद्य, डिप्टी कलेक्टर श्री अजीत तिर्की और एस.डी.एम. श्री अतुल सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
    बैठक में कलेक्टर डॉ.शर्मा द्वारा मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त, मुख्यमंत्री के भ्रमण के दौरान प्राप्त, सी.एम.हेल्पलाइन एवं ''''आपकी सरकार आपके द्वार'''' के अंतर्गत प्राप्त शिकायतों की विभागवार विस्तृत समीक्षा करते हुए त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निराकरण के निर्देश दिए गए। उन्होंने अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों पर गंभीरता से ध्यान देने के लिये कहा। उन्होंने आगामी 7 दिसंबर को डी.एल.सी.सी की बैठक का आयोजित करने और इस बैठक में सभी बैंकर्स की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी विभाग प्रमुख अधिकारियों को निर्देश दिये कि ई-आफिस के लिये 24 घंटे में जानकारी प्रदाय करें।   कलेक्टर डॉ.शर्मा ने प्रसूति सहायता योजना, परासिया में 100 बिस्तरों के अस्पताल, राशन दुकान आवंटन, वन राजस्व सीमा विवाद, वनाधिकार पट्टा, सड़क निर्माण कार्य में अधिग्रहित भूमि का मुआवजा, कॉर्न फेस्टिवल, विश्व विकलांग दिवस, चौरई में लोकसेवा केन्द्र का भवन, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम आदि की प्रगति की भी समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में बताया गया कि महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से 2 से 8 दिसंबर तक प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना सप्ताह का आयोजन किया गया है। उन्होंने इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।




Ad Code

Responsive Advertisement