Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला रोगी कल्याण समिति की कार्यकारी सभा की बैठक संपन्न

छिन्दवाड़ा | 02-दिसम्बर-2019
 



 


   

   

कलेक्टर डॉ.श्रीनिवास शर्मा की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला रोगी कल्याण समिति की कार्यकारी सभा की बैठक‍ संपन्न हुई। बैठक में एस.डी.एम.छिन्दवाडा श्री अतुल सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.शरद बंसोड, सिविल सर्जन डॉ.श्रीमती पी.गोगिया और श्री चंदू जैन सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।     
      कलेक्टर डॉ.शर्मा ने बैठक में पिछली बैठक के पालन प्रतिवेदन की जानकारी प्राप्त की और निर्धारित एजेंडा पर चर्चा की गई। बैठक में रोगी कल्याण समिति की नियमावली के अनुसार रोगी कल्याण समिति के सदस्य के रूप में एस.डी.एम.छिन्दवाडा श्री अतुल सिंह को नामांकित किया गया। अन्य विषयों पर चर्चा के दौरान कहा गया कि ए.पी.एल. लोगों के एक्सरे, सोनोग्राफी, पैथालॉजी टेस्ट, ई.सी.जी., आई.सी.यू. आदि के लिये शुल्क की लिस्ट बनाकर अनुमोदन प्राप्त करें।  




Ad Code

Responsive Advertisement