Ticker

6/recent/ticker-posts

एड्स रोग विषय पर कार्यशाला आयोजित

राजगढ़ | 02-दिसम्बर-2019
 



 

 


   



    जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री प्रभात कुमार मिश्रा, 01 दिसम्बर को पैरालीगल वॉलेंटियर्स के द्वारा जिला एड्स नियंत्रण ईकाई के सहयोग से रैली निकाली गई। 02 दिसम्बर से 06 दिसम्बर तक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विशेष अभियान प्रारंभ किया गया। आज 02 दिसम्बर को ए.ड़ी.आर. भवन, न्यायालय, राजगढ में एड्स रोग विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त कार्यशाला में पैरालीगल वॉलेंटियर्स को एड्स रोग के बारे में ड़ॉ. एस.के. मित्तल ने जानकारी दी और कहा कि, एच.आई.वी./एड्स से बचने हेतु एकमात्र एड्स के संबंध में समुचित जानकारी होना ही इससे बचने का उपाय है। एच.आई.वी. संक्रमित अधिकांश लोगों में कई सालों तक बीमारीं का कोई लक्षण दिखाई नहीं देता पर आगे चलकर बीमारी के लक्षण प्रकट हो जाते है, जो एड्स की अवस्था बनाते है। इन्हीं बीमारियों के लक्षण ऐसे व्यक्ति में भी प्रकट हो सकते है, जिसे एच.आई.वी./एड्स नहीं है। इसलिए एच.आई.वी. होने या न होने का पक्का पता लगाने का एक ही तरीका है, खून की जॉच। एच.आई.वी. के आमतौर पर मुख्य लक्षण है - बुखार,, 1 माह या इससे अधिक समय तक दस्त लगना, वजन का 10 प्रतिशत तक कम होना परंतु यह आवश्यक नहीं, कि इनमें से कोई लक्षण प्रकट होने पर व्यक्ति एच.आई.वी. संक्रमित ही हो।
    पैरालीगल वॉलेंटियर्स को एड्स रोगी एवं उनके परिवारजन को विधिक सहायता तथा शासन की अन्य योजनाओं का लाभ दिलाये जाने के लिये अभियान की रूपरेखा भी समझाई गई। साथ ही एड्स के प्रति समाज में जागरूकता लाने के लिये पैरालीगल वॉलेंटियर्स को संवेदनशील बनाने के उद्देश्य से विड़ियो कॉन्फ्रेंरसिंग के माध्यम से चर्चा की गई तथा उनकी जिज्ञासाओं को प्रश्न-उत्तर के माध्यम से शांत किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, द्वारा जिला एड्स नियंत्रण समिति के सहयोग से शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान के अंतर्गत विधिक साक्षरता कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा और समाज में एड्स फैलने के कारण, बचाव, सुरक्षा एवं उपचार की जानकारी देकर, जागरूक किया जायेगा साथ ही ऐसे एड्स रोगीयों की गोपनीयता भी रखी जायेगी एवं अन्य बीमारियों की तरह एड्स रोग के साथ बेहतर जीवन जीने की कला के बारे में भी बताकर, जागरूक किया जायेगा। कार्यक्रम में श्री ड़ी.पी. सिंह, ड़ॉ. एस.के. मित्तल, श्रीमती साधना बाथम, श्री कौशल पिपलोटिया, श्री फारूक अहमद सिद्दिकी, पैरालीगल वॉलेंटयर्स एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारी उपस्थित थे।  




Ad Code

Responsive Advertisement