Ticker

6/recent/ticker-posts

शान्ति समिति की बैठक अपर कलेक्टर की उपस्थिति में सम्पन्न

मुरैना | 04-दिसम्बर-2019
 



 

    6 दिसम्बर को बाबरी मस्जिद घटना के संबंध में कानून व्यवस्था एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिला स्तरीय शान्ति समिति की बैठक अपर कलेक्टर श्री एसके मिश्रा की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शान्ति समिति सदस्यों की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। बैठक में एसडीओपी श्री सुधीर कुशवाह, एसडीएम श्री आरएस बाकना अन्य अधिकारी एवं शान्ति समिति के सदस्य सर्वश्री सुनील उपाध्याय, श्री दिनेश डण्डोतिया, श्री जितेन्द्र घुरैया, श्री अनवर खांन, श्री हाजी मोहम्मद रफीक, श्री अंसार, श्री सिराज खांन, श्री काजी मोहम्मद असरफ, श्री धर्मिन्द्र शर्मा, श्री ओमकार राजपूत, श्री अब्दुल रहमान अब्बासी उपस्थित थे।
    बैठक में समिति के सदस्यों ने कहा कि मुरैना में हिन्दु मुस्लिम समाज की एक मिसाल है। सभी भाईचारे के साथ रहते है। सभी को एक-दूसरे प्रति प्रेम है, यह मिसाल सदीयों से चली आ रही है और आगे चलती रहेगी। बाबरी मस्जिद का जो फैसला आया है उस फैसले से हम सभी सहमत है।



Ad Code

Responsive Advertisement