मुरैना | 04-दिसम्बर-2019 |
चम्बल संभाग के अतिरिक्त सहायक विकास आयुक्त ने बताया कि पंचदस मध्यप्रदेश विधानसभा चतुर्थ सत्र, 17 दिसम्बर से प्रारंभ होने के कारण शासकीय अवकाश के दिनों में डाक एवं अन्य अतिआवश्यक शासकीय कार्य हेतु अधीनस्थ कार्यालयों के विशेष वाहक आते-जाते रहेंगे। इसको ध्यान में रखते हुये सार्वजनिक अवकाश के दिनों में भी कार्यालय खुलेगा। इसके लिये निम्न कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। 21 दिसम्बर को सहायक विकास अधिकारी श्री अनिल कुमार, श्री जण्डेल सिंह तोमर, श्री दुष्यन्त सिंह शर्मा, श्री अन्ती लाल श्रीवास उपस्थित रहेंगे। 22 दिसम्बर को सहायक विकास अधिकारी श्री सुनील कुलश्रेष्ठ, सहायक ग्रेड-3 श्री अभिषेक सोनी, श्री हरिशंकर शिवहरे और श्री कालीचरण उपस्थित रहेंगे। इनके नोडल प्रभारी सहायक अधीक्षक श्री सूर्यकान्त मिश्रा रहेंगे। |
Social Plugin