आगर-मालवा | |
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा उप निर्वाचन के मतदान दिवस 03 नवम्बर को आगर विधानसभा के मतदान निष्पक्ष एवं निर्विंघ्न सम्पन्न कराने हेतु 66 मतदान केन्द्रों पर सीसीटीवी एवं वेबकास्टिंग से निगरानी की जाएगी। प्राप्त जानकारी अनुसार सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से 33 मतदान केन्द्रों की निगरानी की जाएगी। जिसमें 31 क्रिटीकल मतदान केन्द्र एवं 2 सामान्य मतदान (एक भवन परिसर में दो या दो अधिक मतदान केन्द्र होने पर) केन्द्र शामिल है। इसी प्रकार 33 मतदान केन्द्रों की वेबकास्टिंग की जाएगी। जिसमें 28 क्रिटीकल एवं 5 सामान्य मतदान केन्द्र शामिल है। |
Social Plugin