Ticker

6/recent/ticker-posts

दीपावली पर्व को रोशन करेगी स्व-सहायता समूहों द्वारा निर्मित पूजन सामग्री

सीहोर | 


     म.प्र. राज्य आजीविका मिशन अंतर्गत गठित महिला समूहों के लिए मनरेगा योजना से निर्मित गौशालाएं एक ईश्‍वरीय वरदान साबित हो रहीं हैं। स्व-सहायता समूहों की ये महिलाऐं गौशालाओं से  प्राप्त गौबर का उपयोग न केवल कम्पोस्ट निर्माण में कर रहीं हैं बल्कि उससे  पंचगव्य निर्माण कर  अनेकों प्रकार की उपयोगी सामग्री भी बना रही हैं।
   कलेक्टर श्री अजय गुप्ता ने महिला स्व-सहायता समहों की इस पहल की सराहना करते हुए  एक वीडियों संदेश के माध्यम से आम लोगों से इस गिफ्ट पैक को अधिक से अधिक मात्रा में क्रय करने की अपील की है। अपने संदेश में उन्होंने कहा है कि महिलाओं द्वारा निर्मित यह समस्त सामगी गौमाता एवं पर्यावरण संरक्षण को समर्पित हैं जिससे ग्रामीण गरीब महिलाओं की आजीविका तो मजबूत होगी ही साथ ही पर्यावरण भी  संरक्षित होगा।
   ज्ञातव्य है कि म.प्र. शासन द्वारा मनरेगा योजना अंतर्गत तैयार की गयी गौशालाओं के संचालन का कार्य म.प्र. राज्य आजीविका मिशन अंतगर्त गठित महिला स्व-सहायता समूहों को दिया गया है। महिलाओं द्वारा इस कार्य में रूचि लेकर न केवल कुशलता पूर्वक गौशालाओं का संचालन किया जा रहा है वल्कि आम के आम गुठलियों के दाम की तर्ज पर गौशालाओं से प्राप्त गोबर का व्यवसायिक उपयोग कर  अपनी आय में वद्धि भी की जा रही है। पूर्व में गणेश उत्सव के समय पंचगव्य से निर्मित गणेश प्रतिमाएं लोगों के आकर्षण का केंद्र रहीं और इनकी बिक्री से स्वसहायता समूहों को अच्छी  खासी आमदनी प्राप्त हुई। इस सफलता से उत्साहित महिलाएं अव दीपावली पर्व के अवसर पर पंचगव्य से निर्मित दीवाली पूजन की सामग्री का एक पूरा पैकेज लेकर सामने आई हैं। इस पैकेज के तहत स्वसहायता समूहों द्वारा एक गिफ्ट पैक तैयार किया गया है जिसमें पंचगव्य से निर्मित दीपक, धूप बत्ती, गमला, स्वास्तिक, शुभ-लाभ के साथ अन्य पूजन उपयोगी सामग्री यथा नारियल, इत्र, बाती, लक्ष्मी-गणेश की फ्रेम की गयी तस्वीर रांगोली सहित लगभग 30 आइटम सम्मिलित किए गये हैं। इस सामग्री को आकर्षक पेकिंग में पैक किया गया है जिसे लोग स्वयं के उपयोग के अलावा एक दूसरे को  उपहार के तौर पर देने में रूचि दिखा रहे है। आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक श्री दिनेश बरफा ने बताया गया कि इस गिफ्ट पैक की कीमत 399 रू .रखी गई है जिसे लुनिया चौराहा सीहोर स्थित आजीविका रूरल  मार्ट, आरा माल भोपाल एवं आनॅलाइन आजीविका मार्ट मोबाइल एप से क्रय किया जा सकता है।



Ad Code

Responsive Advertisement