विदिशा | |
जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नीतू माथुर ने ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से सम्पादित होने वाले कार्यो की समीक्षा गत दिवस की। जिसमें जनपदों के सहायक यंत्री सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। जिपं सीईओ श्रीमती माथुर ने प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना 2020-21 के लिए चयनित 15 ग्रामों में किए जाने वाले कार्यो की कार्ययोजना पर चर्चा कर संबंधितों को निर्देश दिए है कि एक सप्ताह में कार्ययोजना तैयार कर आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक को प्रेषित करें। ग्राम पंचायतों के प्रमुख पर्यटन स्थलों के संबंध में उन्होंने ग्राम पंचायतों के माध्यम से साफ सफाई कराने, ग्राम में पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराते हुए शौचालयों का निर्माण तथा छायादार पौधो को रोपित करने के निर्देश दिए है। जिपं सीईओ श्रीमती माथुर ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवास प्लस एप के माध्यम से जोड़े गए हितग्राहियों की आधार अपडेशन एवं प्राथमिकता सूची से अपात्र हितग्राहियों के नाम हटाने की कार्यवाही एक सप्ताह मेंं अनिवार्य रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत वर्ष 2020-21 में प्रदाय लक्ष्य विरूद्व पंजीयन, जियोटेग एवं स्वीकृति शीघ्र कराए जाने के निर्देश दिए है। मनरेगा अंतर्गत वर्ष 2020-21 में स्वीकृत गौ-शालाओं की समीक्षा भी उनके द्वारा की गई। ततसंबंध में उन्होंने अप्रारंभ गौ-शालाओ को तत्काल सीमांकन कराकर प्रारंभ कराए जाने के निर्देश दिए है साथ ही गौ-शालाओं में चारागाह स्वीकृति कराने की प्रक्रिया पूरी की जाए। जिपं सीईओ श्रीमती माथुर ने वर्ष 2018-19 एवं 2019-20 के स्वीकृत कार्यो को नवम्बर 2020 तक पूर्ण कराकर कार्यपूर्णतः प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिए है। उन्होंने प्रगतिरत पंचायत भवन, आंगनबाडी भवन, सामुदायिक भवन एवं हाट बाजारो की समीक्षा कर समय सीमा में पूर्ण कराने के निर्देश दिए है। बैठक में बताया गया कि जिले में कुल दो सौ सामुदायिक शौचालय निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है। उक्त कार्यो को समय सीमा में पूर्ण कराने के निर्देश संबंधितों को दिए गए है। उक्त कार्यो में मनरेगा योजना से मस्टर भी जारी करने के निर्देश दिए गए हैं इसी प्रकार मुख्यमंत्री ग्रामीण स्ट्रीट वेण्डर योजना के लक्ष्य पूर्ति तथा मिशन अन्त्योदय तहत कार्यो का समय सीमा में अपलोड करने के निर्देश दिए है। |
Social Plugin