Ticker

6/recent/ticker-posts

कलेक्टर ने राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई

शाजापुर | 


 

    देश के पहले गृह मंत्री लौह पुरुष स्व. सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस पर आज शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय शाजापुर में कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा लौह पुरूष स्व. सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हे नमन किया गया। इस अवसर पर नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री मनोहर विश्वकर्मा, मोहर्रम कमेटी से श्री इमरान खरखरे, श्री सतविंदर सलूजा, फादर आगस्टिन, श्री आशीष नागर, श्री इरशाद खान, पुलिस अधीक्षक श्री पंकज श्रीवास्तव, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती मिशा सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय, होमगार्ड कमांडेन्ट श्री विक्रम सिंह, एसडीएम श्री एसएल सोलंकी, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती जूही गर्ग एवं सुश्री प्रियंका वर्मा, पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट, कोरोना योद्धा जैसे डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी, सफाईकर्मी इत्यादि मौजूद थे।
    इस अवसर पर कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि वर्तमान में जिस भारत का स्वरूप हम देखते हैं वह सरदार वल्लभ भाई पटेल की ही देन है। उन्हीं के कारण सभी वर्गो के लोग राष्ट्रीय एकता के सूत्र में बंधे हुए हैं। वैश्विक महामारी कोरोना काल के दौरान भी देश में रहने वाले विभिन्न धर्मों, वर्गों, समुदाय के लोगों ने एकता का परिचय दिया है। विश्व में संक्रमण महामारी को नियंत्रण करने में चिकित्सकों, पुलिस कर्मियों, सफाई कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी, शासकीय सेवकों आदि का बहुत बड़ा योगदान है, इन्ही के कारण संक्रमण से बचाव हो सका है। उन्होंने कहा कि धार्मिक संगठनों के द्वारा भी एकता का परिचय देते हुए धार्मिक आयोजनों पर पाबंदी लगाकर कोविड-19 की गाईड लाइन का पालन किया गया है। यह सभी लोग एकता की मिसाल है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती सिंह ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के व्यक्तित्व के बारे में बताया।
    कार्यक्रम में कोरोना संक्रमण के विरुद्ध लड़ाई में अपनी सक्रीय भूमिका निभाने वाले स्वास्थ विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।

 



Ad Code

Responsive Advertisement