Ticker

6/recent/ticker-posts

फसल को इल्ली के प्रकोप से बचाने के लिए उपयोगी सलाह

 

राजगढ़ | 30-जनवरी-2021
   गेहूं, चना व मसूर की फसल को इल्ली के प्रकोप से बचाने के लिये कृषि विशेषज्ञों द्वारा उपयोगी सलाह दी गई है। वर्तमान में कुछ खेतों में इल्ली देखी गई है। यह कीट शुरूआत में पत्तियों को कुतर कर खाता है व बाद में बालियों को नीचे से ऊपर की ओर नुकसान पहुंचाता है, जिससे बालियां सूखी हुई दिखाई देती है। 
   कृषि विशेषज्ञों के अनुसार इस कीट के नियंत्रण के लिए इमामैक्टिन बैंजोएट 100 ग्राम या फ्लूबेंडामइड 50 ग्राम या इण्डोक्सार्काब 125 ग्राम प्रति एकड 200 लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें। चने की फसल में इल्ली के नियंत्रण हेतु प्राफेनोफॉस 50 ई.सी. या क्विनालफॉस 25 ई.सी. 1.5 लीटर, हेक्टेयर प्रयोग करें। मसूर या तिवडा में माहू नियंत्रण के लिए इमिडाक्लोप्रिड या एसीटामिप्रिड 125 ग्राम, हेक्टेयर दवा का उपयोग करना चाहिए।

Ad Code

Responsive Advertisement