Ticker

6/recent/ticker-posts

स्थानीय अवकाश घोषित

 

रतलाम | 30-जनवरी-2021
    कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने वर्ष 2021 के लिए रतलाम जिले में स्थानीय अवकाश घोषित किए हैं। उक्तानुसार 10 सितम्बर को अनादिकल्पेश्वर महादेव सवारी के दूसरे दिन आलोट के लिए, 10 सितम्बर गणेश चतुर्थी पर रतलाम शहर, रतलाम ग्रामीण, सैलाना, आलोट  तहसीलों में, 17 सितम्बर को डोल ग्यारस जावरा तहसील में, 28 सितम्बर को चेहल्लुम के दूसरे दिन जावरा में, 6 अक्टूबर सर्व पितृ अमावस्या को रतलाम शहर तथा ग्रामीण में, महानवमी 14 अक्टूबर को जावरा तथा सैलाना में, 5 नवम्बर दीपावली के दूसरे दिन रतलाम शहर, ग्रामीण तथा आलोट में, 6 नवम्बर भाईदूज को सैलाना में स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।

Ad Code

Responsive Advertisement