Ticker

6/recent/ticker-posts

जिले में 142512 बच्चों को पिलाई गई दो बूंद जिंदगी की 84 प्रतिशत रहा प्रथम दिवस का कवरेज

 

बैतूल 
     राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान (31 जनवरी से 2 फरवरी) के प्रथम दिवस कुल 142512 बच्चों को दो बंूद जिंदगी की पोलियो ड्राप पिलाई गई। जिले को प्रदाय कुल लक्ष्य 169753 के विरूद्ध कुल 84 प्रतिशत उपलब्धि अर्जित की गई।
    विकासखंड आमला में 19426 बच्चों को दवा पिलाकर 90.4 प्रतिशत उपलब्धि अर्जित की गई। इसी प्रकार आठनेर में 8765 बच्चे एवं 90.5 प्रतिशत कवरेज, सेहरा में 14976 बच्चे एवं 85.9 प्रतिशत कवरेज, भैंसदेही में 13001 बच्चे एवं 85.8 प्रतिशत कवरेज, भीमपुर में 17182 बच्चे एवं 90.2 प्रतिशत कवरेज, चिचोली में 8919 बच्चे एवं 75.9 प्रतिशत कवरेज, घोड़ाडोंगरी में 18494 बच्चे एवं 85.1 प्रतिशत कवरेज, मुलताई में 13570 बच्चे एवं 85.5 प्रतिशत कवरेज, प्रभात पट्टन में 11036 बच्चे एवं 77.5 प्रतिशत कवरेज, शाहपुर में 9078 बच्चे एवं 79.5 प्रतिशत कवरेज, शहरी क्षेत्र बैतूल में 8065 बच्चे एवं 67.6 प्रतिशत कवरेज रहा।

Ad Code

Responsive Advertisement