Ticker

6/recent/ticker-posts

कोरोना योद्धा : 16 मरीजों को किया गया डिस्चार्ज

 

बैतूल | 
 
    जिले में मरीजों द्वारा कोरोना बीमारी को हराने एवं स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किये जाने का सिलसिला लगातार जारी है। दिनांक 1 फरवरी 2021 को कटकुही चिचोली निवासी 25 वर्षीय युवती, मीरापुर प्रभात पट्टन निवासी 17 वर्षीय युवती, वार्ड नं. 13 सारणी घोड़ाडोंगरी निवासी 40 वर्षीय महिला, 24 वर्षीय युवती एवं 33 वर्षीय महिला, सडक़पुरा चिचोली निवासी 72 वर्षीय पुरूष, बल्लाचाल आमला निवासी 65 वर्षीय महिला, रजेगांवखापा घोड़ाडोंगरी निवासी 30 वर्षीय युवती, पाठई शाहपुर निवासी 16 वर्षीय बालिका, शाहपुर निवासी 20 वर्षीय युवती, बलेगांव प्रभात पट्टन निवासी 21 वर्षीय युवक, पसतलाई आमला निवासी 24 वर्षीय युवती, सदर बैतूल निवासी 40 वर्षीय महिला, कालापाठा बैतूल निवासी 57 वर्षीय महिला, सारणी घोड़ाडोंगरी निवासी 70 वर्षीय महिला एवं चिचोली निवासी 70 वर्षीय पुरूष को शासन की गाईडलाइन के अनुसार कोरोना से स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया। डिस्चार्ज किये गये व्यक्तियों को एस.एम.एस. (सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क एवं सेनेटाईजर का प्रयोग) का पालन करने की सलाह दी गई।
 

Ad Code

Responsive Advertisement