Ticker

6/recent/ticker-posts

कोविड काल मे किसी भगवान से कम नहीं थे डॉक्टर सौरभ जैन, डाँ उमाशंकर पटैल, डाँ आरपी कोरी "कहानी सच्ची हैं"

 

दमोह | 
            हटा सिविल अस्पताल में पदस्थ डाँ सौरभ जैन ने कहा हम सब कोरोना महामारी से जुझ रहे थे, हटा एवं क्षेत्र के कई लोग कोरोना महामारी से प्रभावित थे, कई लोग अधिक गंभीर अवस्था में सिविल हॉस्पिटल हटा आए थे, उस दौरान कोविड केयर सेंटर की स्थापना की, जिसमें शहर के जनप्रतिनिधियों, आमजन आदि ने जन सहयोग दिया। साथ ही हमारे टीम ने अथक प्रयास मेहनत के कारण कोरोना महामारी पर विजय प्राप्त की।
            उन्होंने कहा टीम में डॉक्टर नीरज पटेल, डॉक्टर आरपी कोरी सभी लोगों ने दिन रात मेहनत करके मरीजों का उपचार किया जिससे हम कोरोना की जंग जीत पाए। डाँ जैन ने कहा सबसे बड़ा योगदान वैक्सीनेशन का रहा है जिसके लिए हेल्थ वर्कर दो डोज ले रखी थी, कई लोगों को हल्के-फुल्के लक्षण भी आए लेकिन वैक्सीन का बहुत बड़ा योगदान रहा जिससे कोई भी हेल्थ वर्कर गंभीर रूप से बीमार नहीं हो पाए। साथ ही परिवार की चिंता सभी को होती है उस दौरान सबसे ज्यादा जिम्मेदारी थी हमें हमारे शहर समाज लोगों को कोरोना वायरस से सर्वप्रथम सुरक्षित रखना था, इसलिए यह तय किया गया कि जब तक कोरोना महामारी चल रही है तब तक घर नहीं जाएंगे, हम घर नहीं गए, उस दौरान टीम में बहुत सहयोग दिया कंधे से कंधा मिलाकर काम किया सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद।
            डॉ जैन ने कहा सभी जगह कोविड केयर सेंटर स्थापित किया गये, जिसमें हटा में भी 50 बेड कोविड केयर सेंटर बनाया गया, बाहर से भी बहुत लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया, इनमें कई बुजुर्ग जो हॉस्पिटल नहीं आ पा रहे थे, उन्हें इलाज मुहैया कराया गया जिससे वह घर पर ही रह कर ठीक हो गए।
            सिविल अस्पताल हटा मुख्यालय पर सेवाएं देने वाले चिकित्सक डॉ सौरभ जैन ने कोविड महामारी के दौरान पूरी निष्ठा और सेवा भाव से सराहनीय कार्य किया। हटा क्षेत्र में जैसे ही कोविड महामारी के मामले सामने आए हटा सिविल अस्पताल प्रबंधन ने तत्काल ही अस्पताल में ही एक अलग सर्वसुविधायुक्त कोविड केयर सेंटर की स्थापना की,जिसमे चिकित्सको के साथ-साथ स्थानीय समाजसेवियों ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया और मरीजो की सेवा की।
            कोविड के दौरान 24 घण्टे डॉक्टर सौरभ जैन हटा अस्पताल मुख्यालय पर मौजूद रहे, इन्होंने अपनी खुद की जान की परवाह और परिवार जनों की चिंता किये बिना गम्भीर से गम्भीर मरीजो का इलाज किया और उन्हें उचित परामर्श और देखभाल कर कोरोना योद्धा की श्रेणी में लाकर खड़ा किया।
            छतरपुर निवासी अखलेश पांडे का कहना है कि वह अप्रैल माह में महामारी का शिकार हुए तो हटा में पदस्थ चिकित्सक डॉ सौरभ जैन से बात कि उन्हें कहने पर विभिन्न टेस्ट कराए और व्हाट्सएप और वीडियो कॉल के माध्यम से रिपोर्ट और दवा के पर्चो का आदान प्रदान कर 15 दिवस के भीतर ही पूरी तरह से स्वस्थ्य हुए इसके लिए डॉक्टर सौरभ जैन जैसे महान कोरोना योद्धा को बारंबार प्रणाम धन्यवाद है।
            नगर के वरिष्ठ नागरिक दीपक जैन ने कहा कोरोना की दूसरी लहर में हटा कोविड केयर सेंटर में डॉक्टरों द्वारा अथक मेहनत की गई हैं, निश्चित रूप से हटा कोविड केयर सेंटर में डॉक्टरों द्वारा जो काम किया गया हैं वह जिले और राज्यधानी स्तर पर हुआ करता था, हटा कोविड केयर सेंटर में मरीजों को ठीक किया गया, हटा के सभी समाज के लोगो ने कोविड केयर सेंटर को जन सहयोग प्रदान किया हैं जिससे आमजन को फायदा हुआ हैं।
            गोलू सराफ ने कहा कोविड काल में डाँक्टर एवं स्टाफ ने कार्य किया वह सभी धन्यवाद के पात्र हैं, डाँ सौरभ जैन का हृदय से धन्यवाद देता हूँ, उन्होंने ईमानदारी से बहुत मेहनत की, हमे कभी यह महसूस नही हुआ कि हम मरीज हैं और डाँक्टर्स से बात कर रहे बल्कि ऐसा लगता था कि हम एक परिवार के सदस्य से बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा अस्पताल के कर्मचारियों ने भी 24-24 घंटे कोविड काल में ड्यूटी की हैं, डाँक्टर सौरभ जैन, डाँ आरपी कोरी, डॉं उमाशंकर पटैल का हृदय से धन्यवाद देता हूँ।
            डाँ उमाशंकर पटेल ने कहा कोरोना काल में हमें बहुत चुनौतियां प्राप्त हुई, कोरोना महामारी की दूसरी लहर में हटा सहित आसपास के क्षेत्र में भी उसका बहुत ज्यादा प्रभाव रहा। डॉक्टर सौरभ जैन, डॉक्टर आरपी कोरी और स्वयं मैंने तीनों ने तय किया हटा में कोविड केयर सेंटर स्थापित होना चाहिए, जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में हटा में 50 बेड का कोविड केयर सेंटर स्थापित किया गया जिसमें गंभीर अतिगंभीर मरीजों को भर्ती कर इलाज किया गया, हम लोगों के लिए सौभाग्य की बात है हम इस तरह से मानव सेवा कर पाए और दक्षता के साथ काम किया। डॉक्टर और स्टाफ का कंप्लीट वैक्सीनेशन हो चुका था, इसलिए किसी को कोई गंभीर बीमारी नहीं हुई किसी भी स्टाफ ने छुट्टी नहीं दी है और हम लगातार सेवाए दे पाये।
 

Ad Code

Responsive Advertisement