Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला अस्पताल दमोह में सेवाएं देने वाले चिकित्सक डाँ प्रहलाद पटैल, डॉ दिवाकर पटैल, डाँ विशाल शुक्ला, डाँ सचिन मलैया सहित अन्य डाँक्टर्स ने कोविड महामारी के दौरान पूरी निष्ठा और सेवा भाव से सराहनीय कार्य किया "कहानी सच्ची हैं" आमजन और स्वस्थ्य हुए मरीज कर रहे हैं सराहना

 

दमोह | 
   जिला अस्पताल दमोह में सेवाएं देने वाले चिकित्सक डॉ दिवाकर पटैल ने कोविड महामारी के दौरान पूरी निष्ठा और सेवा भाव से सराहनीय कार्य किया। जिले में जैसे ही कोविड महामारी के मामले सामने आए प्रबंधन ने तत्काल ही अस्पताल में ही एक अलग सर्वसुविधायुक्त कोविड केयर सेंटर की स्थापना की।
   कोविड के दौरान 24 घण्टे डॉक्टर दिवाकर पटैल जिला अस्पताल परिसर में रहे। इन्होंने अपनी खुद की जान की परवाह और परिवार जनों की चिंता किये बिना गम्भीर से गम्भीर मरीजो का इलाज किया और उन्हें उचित परामर्श और देखभाल कर कोरोना योद्धा की श्रेणी में लाकर खड़ा किया।
   डाँ दिवाकर पटैल ने कहा विगत लगभग 15 माह से कोविड केयर दमोह जिला चिकित्सालय के मरीजों का उपचार कर रहा हूं और निरंतर मैंने जिला चिकित्सालय में रह कर 11 महीने अपने घर परिवार से दूर रहकर जिला चिकित्सालय दमोह में अपनी सेवाएं दी है। उन्होंने कहा लगातार वे आगे भी सेवाएं दे रहे हैं। डॉ पटैल ने सभी आम जन से निवेदन करते हुये कहा कि जो कोविड बिहेवियर का पालन करें, सोशल डिस्टेंस, मास्क लगाएं और सेनीटाइजर का प्रयोग करें, सरकार द्वारा कोविड महामारी को रोकने के लिए वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा हैं इस में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें, वैक्सीन ही एक ऐसी मात्र दवाई है जो हमें कोरोना महामारी से बचा सकती है, हम इस महामारी पर विजय पा सकते हैं।
   सांसद प्रतिनिधि डॉं आलोक गोस्वामी ने कहा कोरोना काल मे डॉक्टर्स योद्धाओं ने जिला चिकित्सालयों एवं विभिन्न चिकित्सालयों पर अपनी स्वास्थ्य सेवाए दे रहे थे उनका वंदन अभिनंदन स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा जिला चिकित्सालय में डाँ दिवाकर पटैल, डाँ विशाल शुक्ला, डाँ चौहान सहित स्वास्थ्य विभाग का पूरा अमला निरंतर कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए अपनी सेवाए देता रहा हैं। डाँ दिवाकर पटैल ने जिस सेवाभाव से लोगो की सेवा की है, साथ ही आईएमए के अध्यक्ष डाँ संगतानी ने प्राईवेट तौर पर अपनी सेवाए समाज और आमजन मानस को दी हैं उनका वंदन अभिनंदन हैं।
   उन्होंने कहा स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारी, डॉक्टर्स, वार्ड बॉय, नर्स बहने एवं कार्यरत सभी कर्मचारी, पुलिस विभाग का एक बड़ा अमला तथा नगर पालिका के अमले का कोरोना काल मे किये गये कार्य का धन्यवाद अदा करते है।
   बुजुर्ग कडोरी लाल पटैल दादा जी ने कहा हमें कोरोना हो गया था, जाँच के लिए अस्पताल गये थे, वहां डॉक्टर ने बहुत अच्छा इलाज किया, मैं ठीक हो गया, धन्यवाद डाँक्टर का।
   इसी प्रकार बुजुर्ग महिला कुसुम तिवारी ने कहा वे सरकारी अस्पताल मे भर्ती हुई, मुझे कोरोना हो गया था, डाँक्टर दिवाकर पटैल ने दवाई की अब वे ठीक हो गई हैं, सभी डाँक्टर का धन्यवाद।
   इसी प्रकार मार्बल व्यापारी राहुल जैन ने कहा कि दमोह जिला चिकित्सालय का नाम पिछले कोरोना काल मे प्रसिद्ध हुआ था, वे पॉजिटिव हुये थे तो अस्पताल गये, वहा पर भर्ती रहे, वहां बहुत से डाँक्टरों ने मदद की, मरीजों के प्रति सभी डाँक्टर्स की भावना बहुत अच्छी थी। उन्होंने कहा वरिष्ठ डाँक्टर प्रहलाद पटैल ने मरीजों को बहुत अच्छे से इलाज किया उन्हें मोटिवेट करते थे, इसी प्रकार डाँ दिवाकर पटेल ने भी बहुत लोगो का इलाज किया हैं, वे स्वंय पॉजिटिव हो गये थे उसके बाद भी फोन पर संपर्क कर लोगो का इलाज करते रहे। उन्होंने कहा हमें सरकारी अस्पताल दमोह पर बहुत गर्व महसूस हुआ कि इतनी अच्छी सुविधाए यहां पर मिलती हैं।
   नितिन चौरसिया ने कहा मैं पिछले वर्ष कोविड पॉजिटिव हो गया था, जिला चिकित्सालय में भर्ती हुआ, वहां पर मुझे डॉक्टर दिवाकर पटेल और उनकी टीम ने बहुत अच्छा उपचार दिया, अब मैं बिल्कुल स्वस्थ हूं।
   निलेश चौधरी ने कहा मैं पिछले वर्ष अगस्त माह में कोविड पॉजिटिव हो गया था, जिला चिकित्सालय में भर्ती हुआ, मेरा इलाज डॉक्टर दिवाकर पटेल एवं उनकी पूरी टीम ने बहुत अच्छे तरीके से किया, मैं आज भी पूर्ण रूप से स्वस्थ हूं, मैं डॉक्टर दिवाकर पटेल और उनकी टीम का हृदय से धन्यवाद देता चाहता हूं और उनका बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं।        
   वंदना तिवारी ने कहा मैं कोरोना पॉजिटिव हो चुकी थी, सरकारी अस्पताल दमोह में भर्ती हुई थी, वहां मेरा सभी डॉक्टरों ने इलाज किया था, वहां नर्सों ने भी बहुत अच्छी देख रेख की थी, साथ ही मेरी मां भी पॉजिटिव हुई थी, अब मैं और मेरी मां दोनों स्वस्थ हैं, डॉ दिवाकर पटेल ने हम सब का बहुत ध्यान रखा है, इसलिए उनका बहुत धन्यवाद।
   वैभव जैन ने कहा वे कुछ दिन पहले कोरोना पॉजिटिव हो गये थे, जिला अस्पताल में सभी डाँक्टर्स ने अच्छा इलाज किया, अब मैं पूर्ण स्वस्थ्य हूँ, सभी डाँक्टर्स का हृदय से धन्यवाद करता हूँ।
   सेवा, समर्पण और संवेदन शीलता का दूसरा नाम डॉ. विशाल शुक्ला
   सेवा, समर्पण और संवेदन शीलता का दूसरा नाम डाँ विशाल शुक्ला है। जिन्होंने कोरोना काल में मरीजो की चिकित्सा समर्पण और संवेदनशीलता के साथ की और मरीजो और उनके परिजनों की शुभकामनाएं और दुआएं अर्जित की। कोरोना काल में जिस सेवा और समर्पण और संवेदनशीलता के साथ डॉ. शुक्ला ने मरीजो की सेवा की वह बहुत सराहनीय और प्रेरणादायक है। कोरोना काल में डॉ. शुक्ला ने कोरोना मरीजो की सतत सेवा की। मरीजों के परिजनो का ढ़ाढ़स बंधाया और लोगो को कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने के लिए निरंतर प्रेरित और प्रोत्साहित किया।

 

Ad Code

Responsive Advertisement