दमोह | |
इनका कहना है समाजसेवी रूपेश सेन का कहना है कि कोरोना महामारी में डॉ सौरभ सोनी ओर उनकी टीम ने दिन-रात मेहनत की और संक्रमित मरीज स्वस्थ भी हुए। लोगो द्वारा कहा भी जाता है यदि डॉक्टर हो तो डॉ सौरभ सोनी जैसा होना चाहिए, जिन्होंने अपनी और परिवारजन की चिंता किये बिना समर्पित होकर अपनी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की है और हम लोगो का महामारी में इलाज किया। उन्होंने कहा डाँ सौरभ सोनी द्वारा बहुत प्रशंसनीय कार्य किया गया हैं। सिग्रामपुर चौकी प्रभारी संजय सिंह धुर्वे का कहना कि "कोरोना बीमारी से में मेरा परिवार संक्रमित हो गया था। हॉस्पिटल में जगह नही थी। तभी डॉ सौरभ सोनी द्वारा इलाज किया गया और हम लोग स्वस्थ हुए। मै ह्र्दय से धन्यवाद देता हूं जिन्होंने इस महामारी में इलाज कर मुझे ओर मेरे परिवार को स्वस्थ किया। जुगल शर्मा ने कहा जबेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना महामारी के समय मे कई लोग दिवंगत हुये लेकिन इस भीषण महामारी में जबेरा मे कोविड केयर सेंटर पर पदस्थ डॉं सौरभ सोनी के द्वारा सेवाए दी गई हैं, निश्चित तौर पर नि:स्वार्थ सेवा भाव का कार्य डाँ सोनी द्वारा किया गया हैं वे प्रशंसनीय के पात्र हैं। उन्होंने कहा कोरोना कालखण्ड में सभी डाँक्टर्स ने अपनी सेवाए दी हैं उन सभी के लिए हृदय से धन्यवाद। साथ ही जबेरा कोविड केयर सेंटर में किसी भी व्यक्त्िा की मौत कोविड के कारण नही हुई जिसका श्रेय डाँ सौरभ सोनी को जाता हैं। |
Social Plugin