दमोह | |
खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी पथरिया डाँ ई मिंज ने कहा इलाज करते हुए खुद स्वयं संक्रमित हो गया थे, दूसरी लहर बहुत ही खतरनाक थी, हम लोगों को टीका लगने के बाद मनोबल बढ़ गया था, मनोबल बढ़ाने के बाद निर्भय और इमानदारी से कोरोना से पीड़ित व्यक्तियों की सेवा की, जब कोई मरीज आता था तो हमारा पहला प्रयास उसको ठीक करना होता था, हमारे रहते हैं इसको कोई नुकसान ना हो। सभी जिला प्रशासन का कोरोना को हराने में काफी मदद मिली, यहां कोविड केयर सेंटर इतना अच्छा बना लोग भर्ती होने पर संतुष्ट होकर अपने घर जाते हैं, यहां अच्छा महसूस करते थे, सभी स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचे हैं, सभी डॉक्टर नर्स कर्मचारियों ने लगन से काम किया इसी कारण से हम कोरोना की जंग जीत पाए हैं। |
Social Plugin